छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में तिरंगा अभियान में उमड़ी लोगों की भीड़

जशपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

हर घर तिरंगा अभियान
हर घर तिरंगा अभियान

By

Published : Aug 14, 2022, 7:06 PM IST

जशपुर: आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान के दौरान विधानसभा कुनकुरी में आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. संसदीय सचिव और विधायक कुनकुरी यू डी मिंज के नेतृत्व में विधानसभा स्तर के समापन रैली में आज तीनों फरसाबाहर, दुलदुला और कुनकुरी विकासखंड के गणमान्य नागरिक, कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में हमर तिरंगा अभियान के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन

फरसाबाहर कुनकुरी क्षेत्र में तिरंगा रैली: फरसाबाहर कुनकुरी क्षेत्र में तिरंगा रैली निकाली गई. जिसके समापन अवसर कुनकुरी के गणमान्य नागरिक, जनता, जिला अध्यक्ष कांग्रेस महामंत्री, ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष, बीडीसी, डीडीसी और पदाधिकारी स्कूली छात्र छात्राओं ने रैली निकाला. स्कूली छात्र छात्राओं की रैली खेल मैदान कुनकुरी में समाप्त हुई.

तिरंगा रैली में शामिल लोगों का उत्साह दोगुना:छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव यूडी मिंज ने तिरंगा रैली में शामिल होकर लोगों का उत्साह दोगुना कर दिया. तिरंगा रैली जब नगर के भ्रमण पर निकली तो बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे शामिल हुए. यह तिरंगा यात्रा शहर की जिस-जिस सड़क से होकर भ्रमण करते हुए आगे बढ़ रही थी, उस दौरान लोग अपने अपने घरों और रास्ते पर खड़े होकर साथ ही हाथ में तिरंगा झंडा लेकर रैली का अभिवादन कर रहे थे. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

देश की आन बान शान तिरंगा: देश की आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज लिए तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों के मुंह से सिर्फ यही निकल रहा था भारत माता की जय, तिरंगे झंडे की जय, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जयकारा लगाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें:पेंड्रा में मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाली तिरंगा यात्रा

सुप्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह की आई याद:तिरंगा रैली में संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि आज देखकर यह पंक्ति याद आ गई, सुप्रसिद्ध कवि रामधारी सिंह दिनकर की रचना-'जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं, वह हृदय नहीं है, पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं.'राष्ट्र के प्रति गौरव और सम्मान के लिए गांव से लेकर शहर तक हर घर में तिरंगा फहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देशभक्ति की भावना को विकसित करने के साथ देश के प्रति समर्पित रहने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान के पहले दिन आम नागरिकों ने अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित किया.

17 अगस्त तक चलेगा झंडा कार्यक्रम:आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक हर घर झंडा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिले वासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किए हैं. उसी के परिणाम स्वरूप लोगों ने स्वर्स्फूत होकर तिरंगा हर घर लहराया. 13 से 15 अगस्त तक समस्त शासकीय कार्यालय सार्वजनिक उपक्रमों सामाजिक संगठनों और सर्वसाधारण जन के निवास स्थानों पर ध्वजारोहण किया जा रहा है. जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतितिनधि, युवा वर्ग, स्कूली छात्र छात्राओं , महिला स्व सहायता समुह से जुड़ी बहने हाथ में तिरंगा लेकर जयघोष के साथ भ्रमण किया. इस दौरान संसदीय सचिव यूडी मिंज पूरे समय साथ में रहकर उनका मनोबल बढ़ाया. स्वयंसेवी संगठन, व्यापारी संगठनों, गणमान्य नागरिकों द्वारा ऐतिहासिक हमर तिरंगा रैली का जगह-जगह स्वागत और अभिनंदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details