जशपुर: लॉकडाउन के दौरान जिले के तपकरा पुलिस ने अवैध गुटखा ओर जर्दा की बड़ी खेप को जब्त करन में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि गुटखा ओडिशा से परिवहन कर छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब्त की गई गुटखे की कीमत 36 लाख बताई जा रही है. मामले में पुलिस ने वाहन चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है और जांच शुरू कर दी है.
दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में गुटखा, जर्दा, तम्बाकू जैसे नशीले पदार्थो पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया गया है. तो वहीं अब इन पदार्थों की तस्करी की जा रही है. मामला छत्तीसगढ़ ओडिशा की अंतरराज्यीय सीमा के प्रभारी वंशनारायण शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की निगरानी के लिए सीमा पर ओडिशा से आने-जाने वालों पर निगरानी की जा रही है.