जशपुर :बगीचा विकासखण्ड के ग्राम कुरूमढोड़ा के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा हितग्राही मसरी और बगीचा विकासखण्ड के महंनाई ग्राम पंचायत गासेबध के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा हितग्राही रूपन राम से राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना की जानकारी ली. हितग्राहियों मसरी और रूपन राम ने बताया कि '' योजना के तहत् उन्हें दो किश्तों में दो-दो हजार राशि प्राप्त हुई है. कुल दोनों हितग्राहियों के खाते में 4-4 हजार रूपए आ चुका है.'कलेक्टर ने वीडियो कॉल के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा हितग्राही रूपन राम और मशरी से योजना की ली जानकारी. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्टर कक्ष से वीडियों कॉल के माध्यम से लाभांवित हितग्राहियों से योजना की जानकारी ली. Rajiv Gandhi bhumihin majdoor nyay yojna
क्यों की गई थी योजना की शुरुआत :प्रदेश सरकार भूमिहीन श्रमिक परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना की शुरूआत की है. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत् 1 वर्ष में एक हितग्राही को 7 हजार का वार्षिक सहायता दिया जाता है. जिला प्रशासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक 1785 भूमिहीन श्रमिकों को 39 हजार 28 दिन मानव दिवस का रोजगार दिया गया है.हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए अभार व्यक्त किया. जिला प्रशासन ऐसे परिवारों को मनरेगा के माध्यम से उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध करा रहा है ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम बन सकें. (Government schemes changed lives of pahadi Korva)