छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, ऐसे मिलेगी घर बैठे सेवा

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार कई तरीके अपना रही है. वहीं जशपुर में भी जिला प्रशासन अब लोगों तक जरूरी सामानों की होम डिलेवरी करवा रही है.

goverment will provide food items in time of lock down in jashur
प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Mar 30, 2020, 5:18 PM IST

जशपुर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए जिला प्रशासन और जनसहयोग से कई कार्य किए जा रहे हैं. जिले के सभी विकासखंड में जरूरतमंद लोगों तक उनकी जरूरत की चीजें सब्जी, राशन फल-फूल, मरीजों और बुजुर्ग की दवाई स्थानीय प्रशासन उनके घर तक पहुंच रहा है.

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
जिला प्रशासन ने लोगों तक घर पहुंच सेवा देने के लिए वाट्सएप नंबर भी जारी किया है.पत्थलगांव विकासखंड के लिए बसंत मेडिकल स्टोर 9993288055, विजय मेडिकल स्टोर 9424180214, शर्मा मेडिकल स्टोर 9425574924, विकास मेडिकल स्टोर 9424180266, के एन स्मार्ट बाजार 9575864000, विनायक सुपर बाजार 7389659001, गर्ग डेली नीड्स 8839399451में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक दिए गए नंबरों पर कॉल कर बुकिंग करा सकते हैं.
प्रशासन लगातार कर रहा लोगों की मदद

इसी प्रकार फरसाबहार विकासखंड के लिए7898867241 खाद्य अधिकारी और रिंकु गुप्ता 9907218671 में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सामानों की बुकिंग करा कर घर पहुंच सेवा का लाभ दे रहे हैं. इसी प्रकार कुनकुरी नगर पंचायत के लिए जरूरी राशन और दवाई के लिए 9691652718, 8815778989 और 9301267100 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

ऐसे मिल रही घर बैठे सेवा

प्रशासन लोगों को कर रहा जागरूक

इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क पहने की सलाह और साबुन से बार-बार हाथ धोने के लिए अवगत कराया जा रहा है. लाॅकडाउन के दौरान अधिकारी और स्वयं सेवी संस्था के लोग सोशल डिस्टेंसिग पर अमल करने के लिए निरंतर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details