जशपुर: लोदाम ग्राम के शासकीय पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की दर्जन भर से अधिक छात्राओं ने सहायक आयुक्त से मिलकर हॉस्टल अधीक्षिका पर बेवजह परेशान करने के आरोप लगाया है.
जशपुर: हॉस्टल अधीक्षिका पर छात्राओं को परेशान करने का आरोप - jashpur updated news
जशपुर के लोदाम के शासकीय पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राएं हॉस्टल अधीक्षिका से परेशान होकर सहायक आयुक्त कार्यालय जाकर हॉस्टल अधीक्षिका को बदलने की मांग की है.
छात्राओं ने लगाऐं हॉस्टल अधिक्षका पर आरोप
स्कूल ड्रेस में कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राएं
छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका को बदलने की मांग करते हुए घंटों सहायक आयुक्त कार्यालय में खड़ी रही. सहायक आयुक्त के काफी मान मनौवल के बाद छात्राएं वापस लौटी. मामले में सहायक आयुक्त ने जांच की बात कही है. लोदाम के शासकीय पोस्ट मैट्रिक की छात्राओं ने छात्रावास की अधीक्षिका पर अनावश्यक डांट-फटकार लगाने का आरोप लगाया है.
Last Updated : Jan 3, 2020, 3:14 PM IST