छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन, शादी का झांसा देकर फरार हुआ पंचायत सचिव - आरोपी की तलाश

छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाकर सरकारी पंचायत सचिव ने पहले तो उसका 2 साल तक दैहिक शोषण किया, फिर जब शादी का दिन तय हुआ तो फरार हो गया.

कुनकुरी थाना

By

Published : Jul 23, 2019, 1:50 AM IST

Updated : Jul 24, 2019, 7:04 AM IST

जशपुर: कुनकुरी क्षेत्र में पंचायत सचिव द्वारा छात्रा को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है. शादी तय होने के बाद पंचायत सचिव शादी के दिन फरार हो गया. आरोपी दो साल से छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

कुनकुरी पुलिस आरोपी की तलाश

दरअसल, यह पूरा मामला कुनकुरी जनपद क्षेत्र का है, जहां पर पदस्थ पंचायत सचिव ने प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग के साथ संबंध बनाए. आरोपी छात्रा को शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल से दुष्कर्म कर रहा था, जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया.

कलेक्टर से शिकायत के बाद शादी के लिए हुआ था तैयार
पीड़िता ने मामले की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में कर की, जिसके बाद आरोपी जगदीश यादव शादी के लिए तैयार हो गया. साथ ही आरोपी ने 11 जुलाई को शादी करने की तिथि भी तय कर दी, जिसके बाद पीड़िता और उसका परिवार शादी की तैयारी में जुट गया.

आरोपी के परिजन भी नहीं पहुंचे शादी में
11 जुलाई को पूरा परिवार शादी के लिए कोतईबीरा धाम पहुंचा, लेकिन आरोपी और न ही उसका कोई परिजन शादी में पहुंचा. इसके बाद पीड़िता ने सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ 2 साल तक दैहिक शोषण करने की शिकायत दर्ज कराई.

Last Updated : Jul 24, 2019, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details