जशपुर :लव जिहाद के मामले को लेकर शहर में बवाल मच गया है. पूरा विवाद लगभग 15 दिन पहले उस समय शुरू हुआ. जब कोतवाली थाना क्षेत्र की एक युवती घर से लापता हो गई. परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जशपुर कोतवाली पुलिस ने युवती को बरामद कर सखी वन स्टॉप केंद्र में संरक्षित किया.कॉउंसिलिंग की कार्रवाई के बाद युवती को सम्बंधित धर्म विशेष के लड़के को सौंप दिया गया.
धर्म परिवर्तन का शपथ पत्र आया सामने : इस पूरे प्रकरण में मंगलवार को उस समय माहौल गरमा गया. जब युवती का धर्म परिवर्तन करने का एक शपथ पत्र सामने आया. इसके सामने आते ही शहरवासी आक्रोशित हो गए.सुबह दोनों समुदायों के युवाओं के बीच हल्की नोक झोंक हुई. लेकिन,समझाइश के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गया.शाम को युवती के समाज के लोग एक जुट होकर रैली निकालकर एसपी दफ्तर पहुंचे.
युवक के परिजनों पर आरोप : युवती के परिजनों का कहना है कि ''उन्हें युवक के परिजनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.लिहाजा युवती के परिजनों समेत रहवासियों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की. युवती के स्वजनों का दावा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बीते दो साल से उसका इलाज चल रहा है. ऐसे में किसी प्रकार के दबाव में शपथ पत्र में हस्ताक्षर करने की आशंका भी भीड़ जता रही है. वहीं एएसपी उमेश कश्यप ने पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.''
ये भी पढ़ें- सरकारी योजनाओं ने पहाड़ी कोरवाओं का बदला जीवन
क्या है पुलिस का बयान :एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि '' विशेष समुदाय के लोग एवं युवती के पिता एसपी कार्यालय आवेदन देने आए थे. जिसमें उन्होंने एक दूसरे समुदाय के लड़के के द्वारा उनकी युवती को ले जाने और धर्म परिवर्तन करने का एक एफिडेविट की कॉपी सौंपी है. जिसकी जांच की जाएगी और वैधानिक कार्यवाही होगी.उन्होंने बताया कि सन 2021 में भी उनकी पुत्री के कही कहीं चली गई थी . जिसकी रिपोर्ट उनके द्वारा सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. जिस पर 363 का मामला दर्ज किया गया था .वहीं दूसरे दिन उसे बरामद कर माता-पिता के सुपुर्द किया गया था.6 नवंबर 2021 को पुनः उनकी बेटी को एक युवक के द्वारा भगाकर ले जाने की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी. जिस पर युवती को बरामद कर काउंसलिंग कराया गया. युवती ने इस दौरान कहा कि वो अपनी मर्जी से घर से गई थी. काउंसिलिंग के बाद उसे सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया था. मामले में जांच की जा रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.'' Jashpur latest news