जशपुर: जशपुर जिले की कुनकुरी पुलिस ने बैरियर तोड़कर भागते हुए पिकअप वाहन से 200 किलो का गांजा जब्त किया है. गांजे की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस स्टॉप द्वारा नियमित रूप से नॉमनी बैरियर तपकरा के पास आने-जाने वाली वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान एक पिकअप कुनकुरी की तरफ जा रहा. पिकअप वाहन चालक ने बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
Hemp smuggling in Bastar: बस्तर में 15 लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार