जशपुर:पत्थलगांव में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद महिला पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है.
बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर महिला से गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार - jashpur updated news
जन्मदिन मनाने के बहाने महिला को बुलाकर तीन आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी खुद को बेकसूर बताते हुए महिला पर झूठा आरोप लगा फंसाने की बात कह रहे हैं.
वारदात नवंबर की है. पीड़िता के मुताबिक उसकी बहन के प्रेमी अजित बंजारा ने फोन पर बर्थडे पार्टी का बहाना बना उसे पत्थलगांव बुलाया था. जिसपर पीड़िता पत्थलगांव आई थी. जहां से आरोपी अजित बंजारा उसे पत्थलगांव के नजदीक फुलेता लेकर गया.
फुलेता में एक कमरे में पहले से अजित के 2 दोस्त विवेक और महेश मौजूद थे. वहां महिला के के साथ तीनों ने बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. वारदात के बाद पीड़िता किसी तरह वहां से निकल अपने घर आई और अपने पति जो कि केरल में रहता है उसे मामले की जानकारी दी. पति के केरल से वापस आने के बाद दोनों ने पत्थलगांव थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं आरोपी खुद को निर्दोष बता रहा है और महिला पर फंसाने का आरोप लगा रहा है.