जशपुर: कुनकुरी तहसील के करमटोली निवासी जवान सुमित तिग्गा लद्दाख में एक सड़क हादसे में शहीद हो गए हैं.सुमित तिग्गा को सोमवार को उनके गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सुमित की शहादत की खबर से परिवार सहित पूरा गांव में शोक की लहर है.
जवान सुमित तिग्गा को विदाई राशन सप्लाई वाहन हादसे में शहीद हुए सुमित
जानकारी के मुताबिक चीन बॉर्डर पर जवानों को राशन सप्लाई करने जा रहे थे. इसी वक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे गाड़ी में मौजूद जवानों की मौत हो गई थी. इस हादसे में जशपुर के रहने वाले सुमित भी थे. कुनकुरी के करमटोली गांव में शहीद सुमित के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन से सड़क मार्ग से पहुंचाया गया. गांव पहुंचते ही गांव का वातावरण गमगीन हो गया. सेना के जवानों ने सुमित को सलामी दी और राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
बीजापुर: गंभीर घटनाओं में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार, जिला पुलिस की कार्रवाई
3 साल पहले सेना में हुए थे भर्ती
शहीद की बहन अलमा कुजूर ने बताया कि सुमित चार भाई बहनों में दूसरे नंबर के थे. 12 वीं की परीक्षा पास करने के बाद 3 साल पहले ही सुमित सेना में भर्ती हुए थे. बचपन में मां का साया सिर से उठने के बाद पेशे से राजमिस्त्री पिता पीटर तिग्गा ने आर्थिक कठिनाईयों का सामना करते हुए चारों भाई बहनों को पाल पोस कर बड़ा किया था. सुमित के सेना में भर्ती होने के बाद, परिवार को आर्थिक रूप से बड़ा सहारा मिला था.
जनप्रतिनिधियों सहित नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि
पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे सेना के जवानों ने बताया कि सुमित काफी खुश मिजाज और मिलनसार थे. दुनिया की सबसे उंचे युद्व स्थल में शामिल लद्दाख की कठिनतम परिस्थितियों में भी दुश्मन से लोहा लेने का उनमें जज्बा देखने लायक हुआ करता था. कुनकुरी के विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज ने सड़क हादसे में सुमित के शहादत की घटना पर दुख जताते हुए, परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. सोमवार को दिनभर शहीद सुमित को श्रद्वाजंलि अर्पित करने के लिए जनप्रतिनिधियों और जिलेवासियों की भीड़ लगी रही.