जशपुरः सिटी कोतवाली क्षेत्र के कनमोरा गांव में दो दोस्तों के बीच नए साल के जश्न मानने के लिए लाए गए सुअर को लेकर विवाद शुरू हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि नये साल की खुशियां मातम में बदल गई. दोस्त ने दोस्त की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि उजिन बेक और अमित खलखो दोनों नए साला का जश्न मनाने के लिए सुअर खरीद कर लया था. इस बीच अमित खलखो ने सुअर को लात मार दिया. जिसपर आरोपी उजिन बेक ने उसे लात मारने ने मना किया, लेकिन अमित ने दोबारा लात मारा, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि ग्रामीणों को बीच-बचाव करने आना पड़ा.