जशपुर : कोतवाली क्षेत्र के बांकीटोली में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर जान ले ली है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.
दोस्त ने अपने दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि गम्हरिया का रहने वाला मृतक उमेश बारीक ड्राईवरी का काम किया करता था. उमेश बारीक अपने दोस्त योगेश भगत की पत्नी से फोन पर बात किया करता था.
घटना वाले दिन रात को आरोपी योगेश ने अपने दोस्त उमेश बारीक को घर बुलाया और बात चित के दौरान विवाद हो गया और आरोपी योगेश भगत ने कुल्हाड़ी से अपने दोस्त उमेश बारीक पर पिछे से हमला कर दिया, जिसके बाद उमेश बारीक बुरी तरह घायल हो गया.
इसके बाद घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों की मदद से उमेश को जिला अस्पताल लाई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.