छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: अब 'शक्ति' के हाथों में होगी स्टेयरिंग, ऐसे स्वनिर्भर बनेंगी यहां की महिलाएं - निशुल्क प्रशिक्षण

जज्बात-ए-जशपुर के तहत महिलाओं को मोटर ड्राइविंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

महिलाओं को दिया जा रहा मोटर ड्राइविंग का निशुल्क प्रशिक्षण

By

Published : May 13, 2019, 11:15 AM IST

Updated : May 13, 2019, 5:45 PM IST

जशपुर: जिले में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जज्बात-ए-जशपुर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं को मोटर ड्राइविंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

महिलाओं को दिया जा रहा मोटर ड्राइविंग का निशुल्क प्रशिक्षण

कलेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का आने वाले समय में विस्तार भी किया जाएगा. आगामी एक सप्ताह के अंदर कुनकुरी में भी मोटरकार ड्राइविंग का निशुल्क प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें आयमूलक गतिविधियों से जोड़ना है.

महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि जशपुर नगर में इसकी शुरुआत कमजोर तबके की इच्छुक महिलाओं के साथ ही महिला नगर सैनिकों को मोटरकार ड्राइविंग का प्रशिक्षण देकर की गई है. जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की युवतियों और महिलाओं को मोटरकार ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

45 दिनों का होगा प्रशिक्षण
कलेक्टर ने बताया कि ये प्रशिक्षण 45 दिनों का होगा. प्रशिक्षण देने वाले संस्थान और आरटीओ द्वारा प्रशिक्षण देने के बाद सफल प्रशिक्षणार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस भी निशुल्क तैयार कराया जाएगा. जशपुर नगर में 24 महिला नगर सैनिकों को रोजाना सुबह 7 से 10 बजे तक और अन्य वर्ग की 32 महिलाओं को सुबह 5 से 7 बजे और संध्या 4 से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Last Updated : May 13, 2019, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details