छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jashpur crime news : जशपुर में सोशल मीडिया पर ड्रीमगर्ल बनकर लाखों की ठगी, युवाओं को बनाया निशाना ! - सोशल मीडिया में लड़की बनकर लाखों की ठगी

अगर आप सोशल मीडिया से जुड़े हैं तो हो जाइए पूरी तरह सावधान हो जाइए. जशपुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां लड़की की फर्जी आईडी बनाकर ठगी की गई है. युवक ने लोगों से दोस्ती कर अपने प्यार के चंगुल में फंसाया .लेकिन शादी से पहले ही वो लाखों रुपए की ठगी करके आईडी बंद कर देता.

Jashpur crime news
सोशल मीडिया में लड़की बनकर लाखों की ठगी

By

Published : Mar 3, 2023, 5:49 PM IST

जशपुर : ऐसा ही एक अनोखा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार थाना का हैं. जहां के कृष्णा चौहान नाम के युवक ने ठगी करने का अनोखा तरीका अपनाया है. जिसमें युवक ही युवती बनकर लोगों को ठगता था. सोशल मीडिया में लड़की की फेक आईडी से बात करता था. उन्हें अपने प्यार में फंसाकर लाखों रुपए ठग लेता था. आरोपी युवक कभी लड़की का रिश्तेदार बनकर खातों में पैसे डलवाता.तो कभी अपनी ही पहचान वालों के खातों में पैसे डालने को कहता.

दो युवकों को लगाया चूना :इस फर्जी प्रेमिका के प्रेम में दो प्रेमी युवक बुरी तरह इस कदर फंसे की बात शादी करने तक आ गई. फर्जी युवती को रुपयों की जरूरत पड़ने पर उसे रूपये भी आशिकों ने दे दिए.लेकिन जब आशिकों को प्यार नहीं मिला तो मामला पुलिस तक पहुंचा.पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि जो युवती लड़की बनकर लोगों को ठग रही है वो तो एक युवक है.

आरोपी ने अपना गुनाह कबूला :पुलिस हिरासत में आए फरेबी युवक ने खुद स्वीकार किया है कि उसने पूरे इलाके से 8 से 10 लाख रुपयों का ठगी की है. आज जब इस बात की पोल खुली तो ठगी का शिकार होने वालों की थाने में भीड़ लग गई. हर कोई अपनी प्रेमिका को एक नजर देखना चाह रहा था.जिसके चक्कर में पड़कर कई लोग कंगाल हुए थे.

ये भी पढ़ें-जशपुर के खदान में हैवी ब्लास्ट चपेट में आकर युवती की मौत

कौन हुआ था ठगी का शिकार : ठगी के शिकार होने वाले दोनों युवक पेशे से शिक्षक हैं. जिनसे लाखों रुपयों की ठगी हुई थी. इन दोनों शिक्षकों ने बताया कि '' युवक फेसबुक में लड़की के नाम से आईडी बनाकर पहले मोहब्बत का फंदा डालता.बाद में शादी का झांसा देकर उनसे रुपए लेता. आरोपी ने खुद ही कबूल किया है कि उसने अभी तक 3 लोगों को शिकार बनाया है.ठगी की रकम 8 से 10 लाख रुपए है. युवक ने सारा लेन देन यूपीआई एप और अकाउंट के जरिए किया है. पुलिस ने युवक के विरूद्ध आईपीसी धारा 420, 66डी,और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details