छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुरः नौकरी के नाम पर महिला से 50 हजार रुपए की ठगी - सरकारी नौकरी

शासकीय स्कूल में नौकरी दिलवाने के नाम पर महिला से 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता को सरगुजा एकलव्य विद्यालय में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. उसने महिला से 80 हजार रुपए की मांग की थी. आरोपी का नाम मिस्टर आजाद. उसने पहले 50 हजार रुपये जमा कराए. उसके बाद फोन बंद कर वह फरार हो गया.

Fraud of 50 thousand rupees from a woman
महिला से 50 हजार रुपए की ठगी

By

Published : Mar 12, 2021, 5:31 PM IST

जशपुरःपत्थलगांव थाना क्षेत्र में शासकीय स्कूल में नौकरी दिलवाने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. एक निजी स्कूल की शिक्षिका को शासकीय स्कूल में नौकरी दिलवाने के नाम ठगी किया गया है. पीड़ित महिला शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि उसे सरगुजा एकलव्य विद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए मांगे गए थे. पैसे देने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो उसने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता से 80 हजार रुपये की मांग की गई

पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि टपकारा गांव की रहने वाली अन्नु ताम्रकार ने थाने में ठगी करने की शिकायत दर्ज कराईी है. पीड़ित पंडरीपानी के निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर पिछले 2 साल से कार्यरत है. उन्होंने बताया कि अन्नू ताम्रकार ने सितम्बर महीने में एकलव्य आवासीय विद्यालय सरगुजा में शिक्षिका पद के लिए फार्म भरा था. मेरिट सूची में नाम आने पर महिला ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया. वेरिफिकेशन करवाने के बाद किसी आजाद नाम के व्यक्ति ने अन्नू ताम्रकार को फोन कर उसे शिक्षिका के पद पर नियुक्ति का भरोसा दिलाया. उसने कहा कि नौकरी पाने के लिए पहले 80 हजार जमा करना होगा. जो नियुक्ति के बाद उसे वापस कर दिया जाएगा.

पीड़िता ने आरोपी को दिए थे 50 हजार रुपए

आरोपी आजाद के झांसे में आकर पीड़िता ने उसके खाते 50 हजार रुपये जमा करा दिए. महिला शिक्षिका ने 10 मार्च को मिस्टर आजाद नाम के युवक के खाते में रुपए जमा कराए थे. आरोपी ने बाकी 30 हजार रुपए भी जमा करने को कहा. लेकिन पीड़िता ने पैसा जमा कराने में देरी की. बाद में आरोपी आजाद ने फोन बंद कर लिया. जिसके बाद अन्नू को शक हुआ कि उसके साथ फ्रॉड किया गया है. बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details