जशपुर: ओडिशा से गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ ला रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Four smugglers including illegal ganja arrested) कर लिया है. मामला जशपुर के तपकरा थाना क्षेत्र की लवाकेरा इंटरस्टेट जांच बैरियर का है. आरोपितों से पुलिस ने 28 किलो गांजा जब्त किया है.मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांजा और कार को जब्त कर लिया है. कार में सवार सभी लोगों को पूछताछ के लिए तपकरा थाना लाया गया है. पूछताछ में उनकी पहचान ओडिशा के संबलपुर जिले के धनुपाली थाना क्षेत्र के गुलावन निवासी के रूप में हुई है.
क्या कहते हैं अधिकारी: तपकरा के थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि "लवाकेरा के इंटरस्टेट जांच बैरियर में मंगलवार की सुबह पुलिस वाहनों की तलाशी ले रहे थे. इसी दौरान एक चार पहिया वाहन ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले की ओर से तेजी से आया. बैरियर में सतर्क जवानों ने इस वाहन को जांच के लिए रोका. कार की तलाशी लिए जाने पर एक बड़े से बैग में भरे हुए गांजा के पैकेट बरामद किए गए."
जशपुर में ओडिशा सीमा चेकपोस्ट पर चार गांजा तस्कर गिरफ्तार - लवाकेरा अंर्तराज्यी जांच बेरियर
ओडिशा से गांजा तस्करी कर छत्तीसगढ़ ला रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला जशपुर के तपकरा थाना क्षेत्र की लवाकेरा इंटरस्टेट जांच बैरियर का है. आरोपितों से पुलिस ने 28 किलो गांजा जब्त किया है.
![जशपुर में ओडिशा सीमा चेकपोस्ट पर चार गांजा तस्कर गिरफ्तार Four smugglers including illegal ganja arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16364257-thumbnail-3x2-t.jpg)
यह भी पढ़ें:जशपुर में हत्यारी मां को आजीवन कारावास की सजा
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हो रही गांजा की अवैध खेती: एक दिन पहले ही सोमवार को कुनकुरी पुलिस ने ओडिशा से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश की जा रहे दो वाहनों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी. इन वाहनों से पुलिस ने 41 किलो गांजा जब्त किया था. तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का बड़ा सा प्लेट लगाया हुआ था. ओडिशा के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में की जा रही गांजा की अवैध खेती से निकाल कर गांजा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों तक पहुंचाई जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: बीते साल 2021 में दशहरा के दिन एक धार्मिक शोभा यात्रा में अवैध गांजा से भरे वाहन ने लोगों को कुचल दिया था. इस हादसे में एक श्रद्वालु की मृत्यु की घटना के बाद गांजा के इस अवैध व्यवसाय ने राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थी. इस घटना के बाद राज्य सरकार ने गांजा तस्करी को रोकने के लिए ओडिशा और झारखंड के आला पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी. इस बैठक में तस्करों से निपटने के लिए रणनीति बनाने की बात कही गई थी. लेकिन इसका ठोस नतीजा अब तक सामने नहीं आ पाया है. फिलहाल इस मामले में तपकरा पुलिस आरोपितों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.