छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रियंवदा सिंह जूदेव ने हेल्थ वर्कर को दिए N95 मास्क - जशपुर न्यूज

जशपुर नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष प्रियंवदा सिंह जूदेव ने हेल्थ वर्करों के लिए 600 नग N95 मास्क दिए हैं. प्रियंवदा सिंह जिला कोविड सेंटर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों का हाल जाना और उन्हें मास्क भेंट किए. इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों से भी स्वास्थ्य कर्मियों का ख्याल रखने का अपील की.

Priyamvada Singh Judeo distributed masks
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने बांटे मास्क

By

Published : May 21, 2021, 10:02 PM IST

जशपुरः कोरोना संक्रमण के दौर में हर कोई अब का जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सामने आ रहा है. इसी कड़ी में जशपुर नगर पालिका की पूर्व उपाध्यक्ष प्रियंवदा सिंह जूदेव जिला कोविड सेंटर पहुंची. जहां उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को उपयोग के लिए 600 मास्क दिया है. प्रियंवदा सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला चिकित्सालय और अन्य कोविड केयर सेंटरों में जाकर मास्क वितरण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों का हाल भी जाना. प्रियंवदा के इस पहल की सराहना करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सुथार और कोविड के नोडल अधिकारी डॉ. आरएस पैकरा ने आभार व्यक्त किया.

स्वास्थ्य कर्मियों से की अपील

इस दौरान प्रियंवदा सिंह जूदेव ने कहा कि कोरोना काल में भगवान के बाद दूसरे रूप में चिकित्सक ही हैं, जो इस विपदा में 24 घंटे खड़े हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीजों को जीवन रक्षा के लिए खुद की जान को जोखिम में डालकर स्वास्थ्य कर्मी 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं. इस सेवा के दौरान कई चिकित्सक और कर्मचारी में भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने तो अपनी जिंदगी भी गवां दी है. ऐसे भयावह स्थिति में सभी का दायित्व है कि स्वास्थ्य कर्मियों का ध्यान रखें.

बलौदाबाजार में NSUI कार्यकर्ता जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे भोजन

220 वेपोलाइजर मशीन भी कर चुकी हैं दान

पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव की बड़ी बहू प्रियंवदा सिंह जूदेव कोरोना संघर्ष के लिए स्वास्थ्य विभाग को लगातार सहयोग कर रही हैं. मास्क दान से पहले उन्होनें स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 220 नग भाप मशीन भी दान कर चुकी हैं. इन मशीनों का उपयोग कोविड केयर में मौजूद मरीजों के इलाज के लिए किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details