जशपुर:पर्यावरण संरक्षण के लिए वन विभाग 'पौधे आपके द्वार' योजना के तहत जिले के सभी लोगों को पौधे दे रहा है. ये पौधे वन विभाग से सभी को निशुल्क दिए जा रहे हैं.
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने पौधा रोपण अभियान में लोगों की सहभागिता को आवश्यक बताया है. कलेक्टर ने लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की है. उन्होंने लोगों से वन विभाग से दिए जा रहे निःशुल्क और घर पहुंच सेवा के तहत पौधा लेने और उसे अपने खेतों या बाड़ी में लगाने के लिए कहा है.
'पौधे आपके द्वार' योजना की शुरुआत
वन मंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि जशपुर विकासखंड में 2 पौधा वितरण वाहन के माध्यम लोगों को निःशुल्क पौधे बांटे जा रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान के तहत लोगों के घर पर ही निःशुल्क पौधे उपलब्ध कराने के लिए 'पौधे आपके द्वार' योजना की शुरुआत की गई है. इस सुविधा के तहत विकासखंड जशपुर के आम लोग वन विभाग से जारी मोबाइल नंबर पर संपर्क कर निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं.