जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बीती रात फूड प्वॉइजनिंग की वजह से 17 पहाड़ी कोरवा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. उल्टी और दस्त के बाद बच्चों की हालत गंभीर हो गई. सभी बच्चों को बेहोशी की हालत में बगीचा अस्पताल लाया गया. सभी बच्चों का इलाज किया गया. फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. परिजनों ने बताया कि रेडी टू ईट खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ी. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है. (Food poisoning in pahari Korwa children Jashpur )
बिलासपुर में चाट के ठेले से मिली मौत, 22 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग, एक की मौत
कब बिगड़ी तबीयत: बगीचा विकासखण्ड के ढोढ़रअंबा के आश्रित ग्राम नवापारा में मंगलवार दोपहर से ही लगभग 17 बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी. सभी बच्चे उलटी दस्त करने लगे और बेहोशी की हालत में आ गए. घटना की जानकारी जनप्रतिनिधियों ने जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल को दी. कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ और बीएमओ के साथ मेडिकल अमला मौके पर पहुंचा.