छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIRAL VIDEO: CM भूपेश के कार्यक्रम में फेंककर बांटा गया फूड पैकेट, खाने में लगी थी चीटियां - खाने का पैकेज फेंका

सीएम भूपेश बघेल गुरुवार को जशपुर दौरे पर रहे. इस दौरान एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के मुताबिक सभा में मौजूद लोगों को खाने का पैकट फेंक कर बांटा गया है. लोगों का आरोप है कि खाने के पैकेट में चींटी लगी हुई थी.

Viral video of food Jashpur
वायरल वीडियो

By

Published : Dec 5, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 5:32 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिवसीय जशपुर प्रवास रहे. इस दौरान उन्होंने जशपुर में रणजीत स्टेडियम में आमसभा को संबोधन कर करोड़ों कार्यों का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आमसभा के बाद लोगों को भोजन का पैकेट बांटा गया. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है ये वीडियो सीएम भूपेश की सभा का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है, खाने का पैकेट फेंककर बांटा जा रहा है. खाने का पैकेट बांटे जाने के दौरान मची अफरातफरी में भगदड़ की स्थिति बन गई थी. हांलाकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

CM भूपेश के कार्यक्रम में फेंककर बांटा गया खाने का पैकेट

वायरल वीडियो जशपुर के रणजीत स्टेडियम का बताया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री की आम सभा के बाद ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को भोजन के पैकेट बांटे गए. खाद्य विभाग और जनपद पंचायत की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

खाने का पैकेट

पढ़ें :आदिवासियों का आंदोलन: अधिकारियों के साथ हो सकती है बैठक, नतीजा नहीं निकला तो आमदई जाएंगे ग्रामीण

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोगों का हुजूम भोजन के पैकेट के लिए टूट पड़ा है, जो खाने का पैकेट बांटा जा रहा था, उसमें भी चीटियां लगी हुई थीं. ऐसी बदतर स्थिति में खाने का पैकेट फेंककर बांटना असंवेदनशीलता को दर्शाता है. कोरोना काल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आमसभा में कोरोना के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आम सभा में कई लोगों को खाना तक नहीं मिला.

खाने का पैकेट
Last Updated : Dec 5, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details