छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जामझोर गांव में नए धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया - जामझोर में सांस्कृतिक भवन

छत्तीसगगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जामझोर गांव में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने जामझोर गांव में 42 हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया. साथ ही उन्होंने जामझोर में सांस्कृतिक भवन, कांसाबेल और कोतबा में शव वाहन उपलब्ध कराने की घोषणा की.

food-minister-amarjeet-bhagat-launches-paddy-procurement-center-in-jamjhor-village-of-jashpur
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जामझोर गांव में नए धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया

By

Published : Nov 26, 2020, 10:12 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पत्थलगांव के जामझोर पहुंचे. जहां मंत्री अमरजीत भगत ने जामझोर गांव में नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही मंत्री अमरजीत भगत ने लोगों को कई सामग्रियां वितरण किया. साथ ही उन्होंने जामझोर में सांस्कृतिक भवन, कांसाबेल और कोतबा में शव वाहन उपलब्ध कराने की घोषणा की.

जामझोर गांव में नए धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ

पढ़ें: EXCLUSIVE: 'भाजपा सरकार में आत्महत्या कर रहे थे किसान, भूपेश सरकार रख रही ध्यान'

जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि किसानों को धान खरीदी की केन्द्र की सौगात मिली है.
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमेशा किसानों की चिंता की है.
  • किसानों की समस्या को देखते हुए नवीन धान खरीदी की स्वीकृति दी गई है.
  • सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की.
  • साथ ही किसानों के धान को 2500 रुपये में लेने का निर्णय लिया गया.
  • किसानों को लाभान्वित करने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई है.
  • किसानों के खाते में धान की बोनस राशि जमा की गई.
  • प्रदेश की सरकार गरीब मध्य और सामान्य परिवारों के लिए राशन कार्ड बनाकर चावल दे रही है.
  • किसानों के लाभ देने के लिए गौठान के माध्यम से गोबर खरीदी करके उनको भुगतान भी खाते के माध्यम से किया जा रहा है.
    छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पत्थलगांव के जामझोर पहुंचे

पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से लोगों में दुख और डिप्रेशन: अमरजीत भगत

325 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा
इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि जामझोर में नवीन धान खरीदी का शुभारंभ होने से आस पास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि जामझोर धान खरीदी केंद में लगभग आस पास के 325 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. साथ ही धान खरीदी केंद में चबूतरा निर्माण किया जा रहा है. अब तक लगभग 22 चबूतरा निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. जशपुर जिले के लगभग 22 हजार 204 किसानों से इस वर्ष धान खरीदी की पूर्ण तैयार कर ली गई है. जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह ने भी संबोधित किया.

42 हितग्राहियों को किया सामग्री का वितरण.

  • अमरजीत भगत ने जामझोर गांव में सांस्कृतिक भवन, कांसाबेल और कोतबा में शव वाहन उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
  • कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के तहत 42 हितग्राहियों को लाभा पहुंचाया गया.
  • पत्थलगांव जनपद पंचायत के 3 ग्रामों में गौठान की स्वीकृति.
  • समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र दिया गया.
  • आदिमजाति विकास विभाग ने 15 हितग्राहियों को मच्छरदानी दिया.
  • वन विभाग ने 5 हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकर पत्र दिया गया.
  • कृषि विभाग से 5 हितग्राहियों को मिनी राईस मिल की सौगात.
  • मत्स्य विभाग से 3 हितग्राहियों को महाजाल और आईस बॉक्स दिया गया.
  • उद्यानिकी विभाग ने 12 हितग्राहियों को बाड़ी विकास योजना के तहत बीज वितरण किया.
  • बता दें कि कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने जामझोर गांव में सांस्कृतिक भवन निर्माण सहित कांसाबेल और कोतबा में 1-1 शव वाहन की स्वीकृति प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details