जानकारी के मुताबिक बाहर थाना क्षेत्र के ग्राम मयूर नाचा मैं रायपुर से जशपुर जा रही एक बस सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में 5 महीने के मासूम की मौत हो गई. वहीं 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
जशपुर : ट्रक से टकराई यात्री बस, 5 महीने के मासूम की मौत - ट्रक से टकराई बस
जशपुर : रायपुर से जशपुर आ रही यात्री बस ने ट्रक से टकरा गई. हादसे में 5 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं बस में बैठे 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
घटना स्थल की तस्वीर
हादसे में घायल यात्रियों को फरसाबहार और कुनकुरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.