जशपुरःदुलदुला वन परिक्षेत्र में जंगली सुअर के शिकार करने के मामले में वन विभाग ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ढोढ़ीआरा के जंगल में आग लग गई थी. आग के कारण एक जंगली सुअर भटक कर रिहायशी इलाके में आ गया था. जिसका शिकार कर कुछ ग्रामीणों ने खा लिया था. मामले में वन विभाग ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने दी जानाकारी
डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि दुलदुला वनपरिक्षेत्र में एक जंगली सुअर का शिकार करने की सूचना मिली थी. ढोढ़ीआरा गांव में कुछ ग्रामीणों ने उसका शिकार कर खा गए थे. जिसकी शिकायत दर्ज की गई थी. सूचना पर जांच के लिए कुनकुरी के एसडीओ की टीम को मौके पर भेजा गया. जांच में ग्रामीणों ने जंगली सुअर का शिकार करने की घटना की पुष्टि की. वनविभाग की टीम ने मौके से पका हुआ मांस और मारे गए सुअर के शरीर का अवशेष जब्त किया है.