जशपुर:जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हुई है. मृतक पत्थलगांव के एक मस्जिद में मौलाना थे. मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक शख्स की तबीयत खराब होने पर रायगढ़ में अपना इलाज करा रहे थे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें शख्स की मौत के बाद परिजनों ने शव को रायगढ़ से उनके गृह निवास ओडिशा राउरकेला ले गए थे, जहां मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.
मामले में CHMO (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि पत्थलगांव के निवासी की रायगढ़ में इलाज के दौरान 3 अगस्त को मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि पत्थलगांव के बिलाईटांगर के रहने वाले एक शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. उनकी तबीयत जुलाई में खराब हुई थी. उन्होंने प्राथमिक तौर पर पत्थलगांव में ही इलाज करवाया था, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने के कारण वह अपने रिश्तेदार के साथ रायगढ़ में इलाज के लिए गए थे. जहां उनका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले उनकी मौत हो गई.
सील किया गया इलाका