छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर में लगी आग, पारंपरिक दवा जलकर खाक - जशपुर मेडिकल स्टोर

जशपुर के एक निजी आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिसके बाद नगरपालिका की दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया.

fire in jashpur
आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर में लगी आग

By

Published : Jul 5, 2020, 11:54 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 10:58 AM IST

जशपुर: शहर के साप्ताहिक बाजार में रविवार को एक निजी आयुर्वेदिक दुकान में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे नगर पालिका के दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.

आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर में लगी आग

‌बता दें कि जशपुर शहर के बीचोंबीच लगने वाले साप्ताहिक बाजार में एक वैद्य निजी आयुर्वेदिक दवा दुकान संचालित करते हैं. यहां रविवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद आसपास अफरातफरी मच गई.

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

जानकारी के मुताबिक, वैद्यराज गिरिजा पांडेय की आयुर्वेदिक दवाई दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है वजह

पारंपरिक दवा जलकर खाक

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के जांच अधिकारी टेकाराम सारथी ने बताया कि घटना दोपहर के आसपास की है. उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट पता चल रहा है. उन्होने कहा कि दुकान में जड़ी-बूटियों से तैयार की गई पारंपरिक दवाईयां रखी हुई थीं, जो पूरी तरह जल चुकी हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने से कितनी क्षति हुई है यह पीड़ित के बयान के बाद ही बताया जा सकता है.

प्रशासन से मुआवजे की उम्मीद

दुकान संचालक विनोद पांडेय ने बताया कि आग लगने से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है. इसके लिए वे प्रशासन से मुआवजे की अपेक्षा रखते हैं. वहीं अब संचालक के बयान के बाद ही साफ हो पाएगा कि उन्हें कितने का नुकसान हुआ है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details