छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में बस जलकर हुई खाक - जशपुर में बस जलकर हुई खाक

जशपुर के दोकड़ा चौकी क्षेत्र में आग लगने से बस जलकर खाक हो गई. बस में वेल्डिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान आग लग गई. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है.

FIRE BROKE OUT IN BUS in Jashpur
जशपुर में बस जलकर हुई खाक

By

Published : Apr 17, 2021, 1:19 PM IST

जशपुर: दोकड़ा चौकी क्षेत्र में आग लगने से बस जलकर खाक हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक खड़ी बस में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान आग लग गई. हालांकि बस में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. आग पर काबू पा लिया गया है.

जशपुर में बस जलकर हुई खाक

दोकड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतरापाली में बस मालिक के घर के सामने खड़ी एक बस में आग लग गई. लॉकडाउन के कारण बस बंद है. बस मालिक बसंत वर्मा के घर के सामने बस में वेल्डिंग का काम चल रहा था. इस दौरान उठी चिंगारी ने बस में आग लग गई.

बस में लगी आग

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग की लपटें इतनी तेज थी की थोड़ी ही देर में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. जलती हुई बस से बगल में और भी बसें खड़ी थी. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया. आग पर काबू पा लिया गया है. राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details