छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Dec 7, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 2:44 PM IST

ETV Bharat / state

विधायक के आर्केस्ट्रा प्रोगाम के दौरान लगी आग, 12 बाइक खाक

जशपुर में आर्केस्ट्रा के दौरान पार्किंग स्थल में आगजनी हुई. भीषण आग में लगभग 12 बाइक जलकर खाक हो गई. कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस जांच में जुटी है.

जशपुर में बाइक में लगी आग
जशपुर में बाइक में लगी आग

जशपुर:बीती देर रात आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान अचानक आग लग गई. आग पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल में लगी, जिसमें लगभग 12 बाइक जलकर खाक हो गई. आग लगने के दौरान कोई जनहानि की सूचना नहीं है. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें:रायपुर में नहीं थम रही चाकूबाजी, इंजीनियर पर चाकू से हमला, युवती पर ब्लेड से अटैक

दरअसल घटना सोनक्यारी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम घाघरा की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय राम देव भगत की पुण्यतिथि पर हर साल की तरह उनके बेटे और जशपुर विधायक विनय भगत ने आर्केस्ट्रा का आयोजन किया था. आर्केस्ट्रा चल ही रहा था, इसी दौरान अचानक आर्केस्ट्रा स्टेज से कुछ दूर पर बनी पार्किंग में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि आस पास में खड़ी करीब एक दर्जन बाइक खाक हो गई. थोड़ी देर बाद आग को बुझाने के लिए जशपुर से फायर बिग्रेड बुलाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.

आग कैसे लगी अभी तक इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन अंदेशा लगाया जा रहा है कि खुले मैदान में चल रहे इस आर्केस्ट्रा में लोगों की सुविधा के लिए बढ़ती ठंड को देखते हुए जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई थी. इसी अलाव की वजह से किसी एक मोटरसाइकिल में आग लगी होगी और उसने पार्किंग में खड़ी वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया.


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि "बीती रात चल रहे एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में अचानक आग लगी थी, जिसमें लगभग 12 मोटरसाइकिलें खाक हो गई हैं. इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. जशपुर से दमकल की गाड़ी को भेज कर आग पर काबू पाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."

Last Updated : Dec 7, 2022, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details