जशपुर:जिले में लॉकडाउन के नियमों का उलंघन करने का मामले सामने आया है. यहां बिना अनुमति शादी समारोह आयोजित करने और भीड़ जमा करने पर तहसीलदार ने सिटी कोतवाली जशपुर में एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही शादी समारोह में आए लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. मामला जशपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के टिकटगंज का है. गांव में लॉकडाउन उल्लंघन करते हुए शादी समारोह का आयोजन किया गया था. शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक 10 की जगह 60 लोग शामिल हुए थे. जिसपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
समझाने के बाद भी नहीं मान रहे थे लोग
जशपुर तहसीलदार लक्ष्मण राठिया ने कहा कि सूचना मिली थी कि टिकटगंज के लक्ष्मी नगर में संदीप कुमार भगत के यहां बिना अनुमति की शादी हो रही है. जांच करने पर शिकायत सही पाया गया. राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद औचक निरीक्षण से अफरा तफरी मच गई. लॉकडाउन में मात्र 10 लोगों के शामिल होने की इजाजत है. कार्यक्रम में 60 लोग उपस्थित थे. मौके पर समझाइश दिए जाने के बावजूद लोग नहीं माने. इसके बाद चालानी कार्रवाई की गई. महामारी अधिनियम के तहत केस भी दर्ज किया गया है.