छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में विशेष समाज के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट डालने पर रिटार्यड शिक्षक पर FIR - FIR on retire teacher for posting provocative posts

जशपुर में विशेष समाज के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिम्पणी पोस्ट कर धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में एक रिटार्यड शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है. केस में पुलिस सभी शिकायतों के आधार पर जांच कर रही है.

FIR on retired teacher for posting against a particular caste
भड़काऊ पोस्ट डालने पर रिटार्यड शिक्षक पर FIR

By

Published : May 19, 2021, 3:53 PM IST

जशपुर:पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड शिक्षक पर सोशल मीडिया के माध्यम से विशेष समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा है. इस मामले में समाज के एक शख्स ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. शख्स की शिकायत पर पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि एक समाज के अध्यक्ष अंकित शर्मा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में दीवानपुर के रहने वाले जेपी यादव जो रिटार्यड शिक्षक हैं, उनपर सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के खिलाफ अनर्गल और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. अंकित ने कहा है कि शिक्षक के पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. जिसके बाद पुलिस ने जेपी यादव के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. कई धाराओं को तहत पुलिस केस की जांच में जुटी है.

दंतेवाड़ा में धार्मिक भावना भड़काने वालों के खिलाफ 6 अलग-अलग थानों में शिकायत

दंतेवाड़ा में भड़काऊ पोस्ट डालने वाले के खिलाफ 6 थानों में FIR

इधर, दंतेवाड़ा में भी रविवार को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने का मामला सामने आया था. धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट के खिलाफ दंतेवाड़ा जिले के 6 अलग-अलग थानों में एक संगठन ने शिकायत दर्ज कराई थी. एक संगठन ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मामला बिगड़ता देख आरोपी ने सोशल मीडिया से पोस्ट को हटा दिया है और अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है.

किसी राजनीति पार्टी से संबंध रखने वाले ने धार्मिक भावना भड़काने वाला पोस्ट अपलोड किया था. इसके विरोध में एक संगठन ने गीदम, किरंदुल, बचेली, नकुलनार, बारसूर और दंतेवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. संगठन ने कारवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी. हालांकि माहौल बिगड़ता देख शाम तक आरोपी ने पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details