जशपुर:सिटी कोतवाली पुलिस ने अपने ही बेटे की हत्या करने वाले कलियुगी पिता को गिरफ्तार किया है. आंख की बीमारी से जूझ रहे 6 साल के मासूम बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसके ही पिता ने नृशंस हत्या कर दी. यह घटना जिले के आरा चौकी क्षेत्र के ग्राम रजौटी की है. घटना के बाद आरोपी पिता की करतूत पर आसपास के लोगों में भारी गुस्सा है.
कुल्हाड़ी से की बेटे की हत्या
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि गौरव साय पिता अनिल साय बीते साल भर से आंख की बीमारी से जूझ रहा था. परिजन, तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में गौरव का इलाज करा रहे थे. इलाज के ही सिलसिले में उसकी मां स्वाति सोमवार को अपने बेटे और मनोज सिंह के साथ चेन्नई जाने के लिए घर से निकल रही थी. इसी बीच गौरव का पिता अनिल साय मौके पर पहुंचा और बच्चे का हाथ पकड़ कर घर के पीछे स्थित बाड़ी में खींच ले गया.