छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में एक पिता ने अपने जिगर के टुकड़े को कुल्हाड़ी से काट डाला - Murder of son battling eye disease

जशपुर के आरा चौकी क्षेत्र के ग्राम रजौटी में कलियुगी पिता ने बीमार बेटे की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पिता को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

father arrested
कलयुगी पिता गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2021, 6:28 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 7:10 PM IST

जशपुर:सिटी कोतवाली पुलिस ने अपने ही बेटे की हत्या करने वाले कलियुगी पिता को गिरफ्तार किया है. आंख की बीमारी से जूझ रहे 6 साल के मासूम बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसके ही पिता ने नृशंस हत्या कर दी. यह घटना जिले के आरा चौकी क्षेत्र के ग्राम रजौटी की है. घटना के बाद आरोपी पिता की करतूत पर आसपास के लोगों में भारी गुस्सा है.

कुल्हाड़ी से की बेटे की हत्या

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि गौरव साय पिता अनिल साय बीते साल भर से आंख की बीमारी से जूझ रहा था. परिजन, तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एक निजी अस्पताल में गौरव का इलाज करा रहे थे. इलाज के ही सिलसिले में उसकी मां स्वाति सोमवार को अपने बेटे और मनोज सिंह के साथ चेन्नई जाने के लिए घर से निकल रही थी. इसी बीच गौरव का पिता अनिल साय मौके पर पहुंचा और बच्चे का हाथ पकड़ कर घर के पीछे स्थित बाड़ी में खींच ले गया.

इससे पहले गौरव की मां और आसपास में मौजूद लोग कुछ भी समझ पाते, अनिल साय ने अपने ही कलेजे के टुकड़े के सिर पर एक कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. गंभीर रूप से जख्मी गौरव को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए जिला चिकित्सालय जशपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कांकेर में 'धरती के भगवान' पर जानलेवा हमला

घटना के बाद से ही मासूम गौरव की मां सदमे की हालत में है. इधर, किसी को भी अभी तक यह समझ में नहीं आ सका है कि आखिरकार अपने ही छह साल के बेटे को पिता ने बेरहमी के साथ मौत के घाट क्यों उतार दिया. पुलिस, ने धारा 302 के तहत हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी अनिल साय को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Aug 18, 2021, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details