जशपुर: बगीचा थाना क्षेत्र के डूमरपानी में पत्नी की हत्या कर फरार हुए पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मामूली विवाद के बाद पत्नी की लाठी डंडा मारकर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या बताकर फरार हो गया था.
बेटे की शिकायत पर दर्ज हुआ केस: बगीचा थाना प्रभारी आर एस पैकरा ने बताया ''बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपानी की यह घटना है. आरोपी के 18 साल के सौतेले बेटे आलोक राम ने बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 46 वर्षीय मां आरोपी असारु राम को दूसरा पति बनाकर रहती थी. घटना वाली सुबह आसाराम ने अपने सौतेले बेटे आलोक राम को सुबह फोन कर बताया कि तुम्हारी मां ने आत्महत्या कर लिया है. इस सूचना पर पीड़ित बेटा आलोक राम अपने दादा और गांव के अन्य लोगों को लेकर घटनास्थल पहुंचा. उसने देखा कि उसकी मां मृत अवस्था में घर में पड़ी थी. उसके सिर में चोट लगी थी. बायां हाथ टूटा हुआ था. पीड़ित बेटे आलोक राम की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया और जांच शुरू की.''