जशपुर : कृषि कानून के विरोध में किसानों ने जशपुर में चक्काजाम किया. किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे. गम्हरिया में राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कॉरपोरेट के हाथों बिकी हुई सरकार का भी आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस चक्काजाम से रांची-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा.
जशपुर : चक्काजाम से रांची-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग घंटों रहा बाधित - जशपुर में कांग्रेस का चक्का जाम
जशपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर चक्काजाम किया. ये चक्काजाम किसानों के समर्थन और कृषि कानून के विरोध में किया गया.
पढ़ें :SPECIAL: खाद्य तेल की कीमतों में उबाल से बढ़ेगा जनता पर बोझ !
किसान मंडी पर निर्भर
कांग्रेस नेता अजय गुप्ता ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में किसान आंदोलन करते हुए अपनी जान दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार 25 सौ रुपये क्विंटल पर धान खरीद रही है. अगर यही स्थिति रही तो किसानों को बहुत लाभ होगा. अभी किसान अपनी फसल को मंडी में ले जाकर बेचते हैं. इस कानून के आने के बाद में वह कॉरपोरेट के हांथ में चला जाएगा. इसके बाद व्यापारी अपने मन मुताबिक खरीदी करेगा और मन मुताबिक बेचेगा. इससे किसानों को काफी नुकसान होगा.