जशपुर:जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में भालुओं के हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के समय किसान खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान दो भालुओं ने हमला कर दिया.किसान ने 2 घंटे के संघर्ष के बाद किसी तरह भालुओं से अपनी जान बचाई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल किसान को इलाज के लिए सन्ना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दरअसल मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोदोपारा के गम्हारकोना गांव का है.
पेड़ पर दो घंटे भालुओं से लड़ा किसान
जानकारी के मुताबिक इस गांव के किसान संतु राम गुरुवार की सुबह बस्ती से बाहर स्थित अपने खेत में धान बोने के लिए जमीन तैयार करने में जुटा हुआ था. इसी दौरान,गांव के समीप स्थित जंगल से दो भालू आ गए. अपने सामने भालुओं को देख कर सतु दौड़ कर पेड़ में चढ़ गया. लेकिन भालुओं ने यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. किसान के पीछे-पीछे वह भी पेड़ में चढ़ गया.