छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में भालुओं के हमले में किसान घायल, 2 घंटे लड़कर बचाई जान

जशपुर में खेत में काम कर रहे किसान पर भालुओं ने हमला कर दिया. किसान ने 2 घंटे के संघर्ष के बाद किसी तरह भालूओं से अपनी जान बचाई. घायल किसान को सन्ना स्वास्थ्य केंद्र (Sanna Health Center) में भर्ती करवाया गया. वहां से जशपुर जिला अस्पताल (Jashpur District Hospital) रेफर कर दिया गया है.

farmer injured in bear attack
जशपुर में भालूओं के हमले में किसान घायल

By

Published : May 20, 2021, 11:03 PM IST

Updated : May 21, 2021, 11:04 PM IST

जशपुर:जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में भालुओं के हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया. घटना के समय किसान खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान दो भालुओं ने हमला कर दिया.किसान ने 2 घंटे के संघर्ष के बाद किसी तरह भालुओं से अपनी जान बचाई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल किसान को इलाज के लिए सन्ना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दरअसल मामला जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोदोपारा के गम्हारकोना गांव का है.

जशपुर में भालूओं के हमले में किसान घायल

पेड़ पर दो घंटे भालुओं से लड़ा किसान

जानकारी के मुताबिक इस गांव के किसान संतु राम गुरुवार की सुबह बस्ती से बाहर स्थित अपने खेत में धान बोने के लिए जमीन तैयार करने में जुटा हुआ था. इसी दौरान,गांव के समीप स्थित जंगल से दो भालू आ गए. अपने सामने भालुओं को देख कर सतु दौड़ कर पेड़ में चढ़ गया. लेकिन भालुओं ने यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. किसान के पीछे-पीछे वह भी पेड़ में चढ़ गया.

कोरिया में आंधी-तूफान से कई पेड़ धराशायी, बिजली की तार टूटने से पावर सप्लाई ठप

घायल किसान जशपुर रेफर

घायल संतु के मुताबिक आक्रामक हो चुका भालू उसे पेड़ के उपर में पकड़ कर नीचे घसीटने लगा. भालुओं के आक्रामकता को देख कर किसान पेड़ के उपर से ही भालू से लड़ने लगा. किसी तरह खुद को पेड़ से गिरने से बचाए रखा. दो घंटे तक चले संघर्ष के बाद भालू नीचे ऊतर गए. परिजन और ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए सन्ना के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. सन्ना स्वास्थ्य केंद्र में घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. सुनिल लकड़ा ने बताया कि घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : May 21, 2021, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details