जशपुर: शहर के दूरस्थ अंचलों में निवास करने वाले किसानों को कृषि के साथ-साथ अन्य फसलों के उत्पादन के लिए जिला प्रशासन प्रोत्साहित कर रही है. किसान चाय, काजू, लीची, कॉफी, मिर्च, आलू की फसल की खेती कर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे हैं और आत्मनिर्भर बन रहे हैं. इसके अलावा किसानों को अरहर दाल की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
सरकारी की योजनाओं से किसानों को लाभ
किसानों को कृषि विभाग से संचालित योजनाओं से फायदा मिल रहा है. बगीचा के बम्बा गांव के किसान मोहर राम को आत्मा योजना से अरहर का बीज नि: शुल्क दिया गया है. जिससे उन्हें खेती में फायदा मिल रहा है. जशपुर के आरा गांव के दिलीप कुमार साय ने भी अपने खेत में अरहर दाल की खेती करके अच्छी कमाई की है. किसान दिलीप कुमार साय ने बताया कि लगभग 8 एकड़ में 8 किसान मिलकर अच्छी खेती करते हैं. जिससे उनको साल में 3 लाख 50 हजार की अच्छी आमदनी हो जाती है.