जशपुर:खेत में जलभराव से एक परेशान किसान ने आत्महत्या (suicide) कर ली. लोदाम चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे का निर्माण हो रहा है. इस वजह से किसान के खेत में पानी भरा रहता है. जलभराव के कारण पिछले साल से ही किसान खेती नहीं कर पा रहा था. उसने इस बात की शिकायत जिला प्रशासन से की थी लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. जिससे परेशान होकर अन्नदाता ने जान दे दी.
कटनी- गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है. ग्राम लोदाम के रहने वाले किसान लालदेव राम का NH के किनारे खेत है. सड़क निर्माण से सड़क की ऊंचाई काफी बढ़ गई है. पानी निकालने के लिए नाली का निर्माण भी कराया गया है. लेकिन लोदाम के कुछ इलाकों में सड़क निर्माण के बाद से, खेतों का भरा पानी नहीं निकल पाया. किसान इस समस्या की शिकायत प्रशासन से करते रहे लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला.
मानसिक तनाव में था किसान
मृतक किसान लालदेव के परिजनों का कहना है कि खेत के पानी में डूब जाने से वह मानसिक तनाव में थे. बीते कई दिनों से वह गुमसुम रह रहे थे. सोमवार को उन्होंने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.