जशपुर:जेईई और नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने और ले जाने के लिए बस की सुविधा जिला प्रशासन की ओर से निःशुल्क की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षार्थियों के भोजन और ठहरने की भी व्यवस्था जशपुर जिले में करवाई जा रही है. परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है.
जेईई और नीट परीक्षा के लिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि जिले से परीक्षा में शामिल होने वाले 75 परीक्षार्थियों का पंजीयन हो चुका है. इन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था कर ली गई है. इस दौरान परीक्षार्थियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए एक वाहन में एक शिक्षक की ड्यूटी भी लगाई है. इन शिक्षकों को परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित ले जाने और लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.