छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छात्राओं से अश्लील हरकत का मामला, हमारी खबर के बाद आरोपी शिक्षक निलंबित

जशपुर के सरकारी स्कूल के बच्चों ने शिक्षक पर परीक्षा में पास करने के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया था. ETV भारत पर प्रमुखता से ख़बर दिखाए जाने के बाद उस शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

ETV BHARAT news was affected
ETV भारत की खबर का असर

By

Published : Dec 10, 2019, 8:02 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 9:31 PM IST

जशपुर: जिले में शिक्षक के नाम को शर्मसार कर देने वाला संगीन मामला सामने आया है. एक सरकारी स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर परीक्षा में पास करने और अच्छे अंक देने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया था. वहीं स्कूल के छात्रों ने भी शिक्षक पर मुर्गा और रुपए मांगने का आरोप लगाया था. इस ख़बर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने स्कूल प्राचार्य सहित फरसाबहार विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए थे. मामले की जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने शिक्षक राजे भारद्वाज को निलंबित कर दिया है.

ETV भारत की खबर का असर

दरअसल पूरा मामला जिले के तुमला थाना क्षेत्र के एक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल का है. जहां 12वीं कक्षा की छात्राओं के साथ छात्रों ने स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजेश भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाए थे. बच्चों ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की जिसके बाद मामला उजागार हुआ था.

शिक्षक राजेश भारद्वाज क्लास रूम में पढ़ाने के बजाय अनावश्यक बातचीत करके समय व्यतीत करते थे और उनसे मुर्गा और रूपए की मांग करते थे. मांग पूरी ना किए जाने पर शिक्षक कक्षा में उन्हें बेइज्जत करते थे. साथ ही प्रायोगिक परीक्षा में फेल कर देने की धमकी देते थे. उन्हे मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.वहीं छात्राओं ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षक राजेश भारद्वाज ने उनका मोबाइल नंबर उनसे लेकर, उन्हें फोन करता था और उनसे शारीरिक संबंधन बनाने के लिए दबाव बनाता था. ऐसा नहीं करने पर वह उन्हें फेल करने की धमकी देता था.

इस पूरे मामले को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसका असर आपको देखने मिल रहा है. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर शिक्षक राजेश कुमार भारद्वाज को निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही फरसाबहार BEO को जांच रिर्पोट भेजा दी गई थी. छात्राओं का बयान सही पाया गया है. एन कुजूर जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामले में शिकायत मिली थी. शिकायत की जांच की गई है. शिकायत सही पाई गई है. मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए, शिक्षक राजेश कुमार भारद्वाज को निलंबित कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details