जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश लड़ रहा है. कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन ने गरीब मजदूर परिवारों की कमर तोड़ कर रख दी है. ETV भारत ने कुछ ऐसे ही प्रवाशी मजदूरों और कई राज्यों का सफर तय कर रहे ट्रक ड्राइवरों से बात की. जिसे सुन कर इन मजदूरों की मजबूरी, लाचारी और फेल होते सरकारी तंत्र की हकीकत का पता चलता है.
लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. कुछ पैदल, कुछ साइकिल पर, कुछ ट्रकों पर तो कुछ छोटे वाहनों में. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि इन मजदूरों की सुध लेना वाला कोई नहीं है. रास्ते में इन मजदूरों को सहारा देने वाले हैं तो बस और ट्रक ड्राइवर और समाज सेवी संगठन के लोग जो लोगों को पानी बिस्किट जैसे राहत के सामान बांट रहे हैं.
गुजरात से झारखंड के टाटा जमशेदपुर की ओर जा रहे ट्रक चालक मोती लाल यादव ने बताया कि 'वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं. बड़ोदरा से वे टाटा के लिए निकले हैं. ट्रक डाइवर ने बताया कि उन्होंने बड़ोदरा से अब तक के सफर के दौरान उन्होंने जिस तरह लोगों को बदहवास होकर अपने घर की लौटते हुए देखा है, वैसा तो उन्होंने न कभी सुना था और न ही कल्पना की थी. रास्ते में क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग सब पैदल हजारों किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं'. उन्होंने सरकारी तंत्र को जम कर कोसा ओर इस संकट की घड़ी में गरीब मजदूर की लाचारी बयां की.
पढे़ं-योजनाओं का श्रेय लेने में जुटी केंद्र और राज्य सरकार, जरूरतमंद अब भी बेहाल
सहायता के नाम पर हो रही थी खानापूर्ति