जशपुर: जिले में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारग समापन हुआ. प्रतियोगिता में जशपुर जोन ने हॉकी और फुटबॉल स्पर्धा में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता.
शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, जशपुर ने जीता ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब - स्पोर्ट्स न्यूज
जशपुर में चल रहे राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता में अलग-अलग जोन से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस दौरान कार्यक्रम में आए अतिथियों ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जोन के 1 हजार 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रदेश के अलग-अलग जोन से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया. साथ ही स्कूली छात्राओं ने गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बैण्ड दल ने भी प्रस्तुति दी. 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा स्पर्धा के चैंपियन रहे जशपुर सहित विभिन्न स्पर्धा के विजेता, उप-विजेता और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले जोन को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही स्पर्धा में श्रेष्ठ मार्च पास्ट के लिए सरगुजा जोन और श्रेष्ठ अनुशासन के लिए कबीरधाम जोन को सम्मानित किया गया है.
कलेक्टर ने आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की बात कही
जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादवे क्षीरसागर ने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को जिला प्रशासन की ओर से बधाई देते हुए कहा कि सभी जोन के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्पोटर्समैनशिप का परिचय दिया है. कलेक्टर ने DMF मद से जशपुर में खेल सुविधाओं के विकास एवं खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की बात कही.