जशपुर: पत्थलगांव में अतिक्रमण की वजह से यातायात की स्थिति बदहाल हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने अवैध कब्जा वाले दुकान को हटाने की कार्रवाई की है. मामला पत्थलगांव का है, जहां मुख्य सड़क का किनारा दुकानदारों ने दुकान लगाने के लिए कब्जा कर रखा है. इसकी वजह से जशपुर सहित अन्य मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनती है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की है.
दुकानदारों पर प्रशासन की कार्रवाई, हटाई गईं दर्जनभर से अधिक दुकानें
जशपुर जिले के पत्थलगांव में अवैध तरीके से सड़क किनारे लगा रहे दुकान को प्रशासन हटाने की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें:बॉलीवुड के नत्थू दादा को मौत ने नहीं, सिस्टम ने मारा !
पत्थलगांव नगर पंचायत सीएमओ जयमंगल सिंह परिहार ने बताया कि अवैध कब्जे की वजह से गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं हो रही थी. यातायात प्रभावित हो रहा था. इससे पहले भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी. सीएमओ ने बताया कि 'सड़क किनारे कब्जा कर दुकान लगाने वालों को हिदायत दी गई थी कि चलित ठेला लगाकर रोजगार करिए, लेकिन हिदायत के बावजूद यहां स्थान कब्जा कर दुकान बना ली गई. वहीं जयमंगल सिंह परिहार का कहना है कि 'अतिक्रमण हटाने का अभियान तीन चार दिनों तक जारी रहेगा. यदि दोबारा दुकान लगा हुआ देखा जाता है, तो दुकानवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि शहर के अन्य मार्गों में भी अतिक्रमण हटाया जाएगा'.