छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हाथियों को भगाने घर से निकला था युवक, सुबह जंगल में मिली लाश - हाथियों ने युवक को कुचला

जशपुर के बरडांड ग्राम पंचायत के ढुकुटोंगरी में हाथियों ने एक 18 साल के युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.

Elephants killed an 18 year old boy in jashpur
हाथियों ने युवक को कुचला

By

Published : Mar 16, 2020, 7:15 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 7:23 PM IST

जशपुर:जिले में हाथियों और मानव के बीच का संघर्ष रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों हुई मादा हाथी की मौत के बाद अब जंगली हांथियों के एक झुंड ने युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि युवक हाथियों के झुंड को ग्रामीणों के साथ भगाने जंगल की ओर गया था. फिलहाल, वन विभाग ने मर्ग कायम कर परिजनों को तत्काल सहायता राशि दे दी है.

हाथियों ने युवक को उतारा मौत के घाट

दरअसल, घटना कुनकुरी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरडांड के ढुकुटोंगरी की है. जहां जंगली हाथियों के झुंड ने 18 वर्षीय युवक की कुचल कर जान ले ली.

जशपुर वनमंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि तीन हाथियों का झुंड क्षेत्र में विचरण कर रहा है. इस बात की जानकारी ग्राम ढुकुटोंगरी के ग्रामीणों को लगी और वे हाथियों को गांव से दूर भगाने के लिए रात को करीब 11 से 12 बजे के बीच बाहर निकले थे.

जंगल में पड़ा मिला शव

ग्रामीणों के साथ एक 18 साल का युवक भी गया था. इस के बाद सभी हाथियों को गांव से दूर भगाकर वे लोग वापस गांव आ गए, लेकिन किसी को पता नहीं था कि युवक हाथियों का शिकार हो गया है. सुबह जब गांव में युवक नहीं मिला तो युवक की खोज की गई. जिसके बाद युवक की लाश जंगल में पड़ी हुई मिली, मृतक का नाम कृष्णा राम बताया जा रहा है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details