छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : 36 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात, 2 घंटे तक स्टेट हाईवे किया जाम - घंटो तक हाइवे भी बाधित

जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. तपकरा वन परिक्षेत्र से सटे स्टेट हाईवे पर 36 हाथियों के दल ने डेरा जमा लिया. जिससे करीब 2 घंटे तक हाईवे पर आवाजाही ठप रही.

हाथियों का आतंक

By

Published : Nov 3, 2019, 4:43 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 6:57 PM IST

जशपुर : जिले में हाथियाों का आतंक लगातार जारी है. ये हाथी खेतों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. तो वहीं घरों में घुसकर जान-माल को हानि पहुंचा रहे हैं. उड़ीसा की सीमा से लगे क्षेत्रों से हाथी की टोली लगातार शहर में घुसती है. हाथियों के दल की वजह से इलाके के लोग खौफ में जीने को मजबूर हैं.

हाथियों का आतंक

जिले के फरसाबहार, लवाकेरा, तुमला, कोतबा, टेलीजोर के आसपास हाथियों का उत्पात सबसे ज्यादा है. सुबह तपकरा वन परिक्षेत्र से सटे स्टेट हाईवे पर करीबन 36 हाथियों के दल ने डेरा जमा लिया था, जिसमें से एक हाथी घंटो तक सड़क पर ख़ड़ा रहा. इसकी वजह से सड़क पर कुछ देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई. सड़क पर हाथियों के घूमने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details