जशपुर: जिले में जंगली हाथियों का कहर जारी है. हाथियों का दल किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है. हाथियों ने कई ग्रामीणों के घरों को भी नुकसान पहुंचाया है. ताजा मामला जिले के कुनकुरी वन परिक्षेत्र के नारायणपुर का है. जहां हाथियों ने ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया और घर में रखे अनाज को खा गए. हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. लेकिन वन विभाग का सुस्त रवैया खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे लोगों में गुस्सा है.
दहशत में जीने को मजबूर ग्रामीण
दरअसल जंगली हाथियों का दल लगातार कुनकुरी वनपरिक्षत्र के बादल खोल अभयारण्य क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है. किसानों की फसल कटाई होने के बाद हाथियों का आतंक और भी बढ़ गया है. खेतों से काटकर घरों में रखे धान की फसल को हाथी खा जा रहे हैं. हाथियों के हमले की वजह से ग्रामीणों को दहशत में जीवन गुजारना पड़ रहा है.