छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जंगली हाथियों का उत्पात, धान की फिराक में घरों में कर रहे हैं तोड़फोड़ - हाथियों का तांडव

जिले में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है. धान की कटाई के बाद अब जंगली हाथी धान की फिराक में रिहायसी इलाके में घूम रहे हैं और घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं जिससे लोगों में दशहत का माहौल है.

elephant orgy in jashpur
हाथियों का उत्पात

By

Published : Jan 2, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:46 PM IST

जशपुर:जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. खेतों से धान की कटाई होने के बाद अब जंगली हाथी धान की तलाश में घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. हाथियों का दल किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है और घरों में घुसकर धान खाने के साथ तोड़फोड़ भी कर रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं.

हाथियों का आतंक

वन विभाग हाथियों को खदेड़ने का दे रहा भरोसा

ओडिशा की सीमा से लगे फरसाबहार क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का दल जमकर उत्पात मचा रहा है. ग्राम कोनपारा के डोमबस्ती में हाथियों ने घरों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया और अनाज भी चट कर गए. इधर, वन अमला रेडियो कॉलर के जरिये हाथियों के दल को ट्रैस कर गांव से दूर कर खदेड़ने की बात कह रहा है.

हाथियों ने पूरा सामान बिखेरा

विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक
मामले में जशपुर डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि ओडिशा राज्य की ओर से गौतमी नाम का जंगली हाथियों का दल जिले में आया हुआ है, जो क्षेत्र में विचरण कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस दल में 13 हाथी रहते हैं पर कुछ हाथी दल से अलग हो गए हैं और फिलहाल इस दल में 7 हाथी हैं जो ओडिशा राज्य की सीमा से लगे तुमला, खरीबहार, कोतबा, मुण्डादिह क्षेत्र में है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि कोई जनहानि की घटनाएं न हो.

अनाज किया बर्बाद
Last Updated : Jan 3, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details