जशपुर में हाथी का रेस्क्यू अभियान जशपुर: पत्थलगाव रेंज के कछार गांव कतंगजोर में मंगलवार की रात एक नर हाथी कुएं में गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात के समय 12 हाथियों का एक दल इस गांव के रिहायशी क्षेत्र में आ गया था. स्थानीय रहवासी इन हाथियों को खदेड़ने में जुटे हुए थे. इसी दौरान दल में शामिल एक हाथी पानी से भरे हुए कुएं में गिर गया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाथी के कुएं में गिरने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी.
भयभीत हाथी ने भीड़ पर किया हमला: हाथी के कुएं में गिरने की सूचना मिलते ही वन विभाग का दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा. हाथी पानी से भरे हुए कुएं में अपनी जान बचाने के लिए जूझ रहा था. अधिकारियों ने तत्काल एक जेसीबी बुलाकर कुएं की खुदाई कराई और हाथी को बाहर निकाला. बाहर आते ही भयभीत हाथी ने भीड़ पर हमला कर दिया. सामने आए एक ग्रामीण को हाथी ने सूढ़ में लपेट कर पटक दिया, जिससे ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए पत्थलगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें:सूरजपुर में हाथी ने ली बुजुर्ग की जान, दहशत में ग्रामीण
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा हाथियों का आतंक :छत्तीसगढ़ में लगातार कई जिले हाथी के आतंक से प्रभावित है. सूरजपुर में 5 जनवरी 2023 को एक 65 वर्षीय महिला को हाथी ने घर के बाहर हमला कर मार डाला था. कई दिनों से 35 हाथियों का दल क्षेत्र में घूम रहा था. जिसके चलते कई गांववाले डरे हुए थे. हाथी के डर से लोग रोजमर्रा के काम भी नहीं कर पा रहे थे. हांलाकि वन अमला हाथियों पर निगरानी रखे रहे थे और वन विभाग सड़कों से सायरन बजाकर सूचित कर रहे थे.
लोरमी में हुई थी गर्भवती महिला की मौत:5 जनवरी को ही लोरमी के ग्राम मंजूरहा के गांव बिसौनी में हाथियों के अचानक आ जाने से घरों में सो रहे ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई थी. हाथियों के आने की खबर सुनते ही ओक परिवार का युवक और उसकी गर्भवती पत्नी जान बचाने के लिए भागने लगे. इसी दौरान गर्भवती महिला का पैर अचानक साड़ी में फंस गया और वह जमीन पर गिर पड़ी. घायल गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घटना में दो अन्य घायलों को भी इलाज के लिए लाया गया था.