जशपुर:जिले के कुनकुरी जनपद के नारायणपुर गांव के पास जंगल में एक हाथी का शव मिला है. हाथी की उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है. वहीं वन विभाग के अधिकारी हाथी की मौत का कारण जहर सेवन को मान रहे हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.
जशपुर: बालालोंगरी गांव में मिला हाथी का शव, सवालों के घेरे में वन विभाग - jashpur elephant died
जिले के कुनकुरी जनपद के नारायणपुर गांव के पास जंगल में एक हाथी का शव मिला है.वहीं वन विभाग के अधिकारी हाथी की मौत का कारण जहर सेवन को मान रहे हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा.
जिले के कुनकुरी परिक्षेत्र के नारायणपुर सर्कल के अंतर्गत बालालोंगरी ग्राम के जंगल में एक नर व्यस्यक हाथी की मौत हो गई. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर के DFO श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि कुनकुरी परिक्षेत्र में हाथी की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा.
उन्होंने बताया कि हाथी के पोस्टमार्टम के लिए वेटनरी डिपार्टमेंट से डॉक्टरों की टीम के साथ WAI के एक साइंटिस्ट भी इसके लिए बुलाये गए हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में हाथी का एक दल करीबन एक माह से विचरण कर रहा है, जो की बादलखोल सेंचुरी के आसपास के क्षेत्र में रह रहा है उसी दल का यह हाथी है.