जशपुर:जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पंचायत के पीडीएस गोदाम में हाथी अनाज खाने पहुंचा था. आशंका जताई जा रही है कि हाथी अनाज खाकर जब लौट रहा था तब वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामला तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत अमडीहा का है.
करंट लगने से हाथी की मौत
पूर्व सरपंच गुलाब साय के मुताबिक, मंगलवार की तड़के 4 बजे ग्रामीण की नजर गोदाम के बाहर हाथी के शव पर पड़ी. जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. हाथी के शव के पास ही बिजली का एक टूटा हुआ वायर भी पड़ा मिला. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गांव में टूटे हुए सर्विस वायर का प्रयोग विद्युत विभाग के मुख्य सप्लाई लाइंस पीडीएस गोदाम तक बिजली पहुंचाने के लिए किया गया था. दूरी अधिक होने की वजह से बीच में एक लकड़ी के खंबे का इस्तेमाल भी किया गया था.