जशपुर नगरःपति के साथ बाइक से बाजार जा रही महिला को चलती बाइक से खींच कर हाथी ने मार डाला. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत है. दिल दहला देने वाली यह घटना जशपुर नगर जिले के हाथी प्रभावित तपकरा रेंज की है. इस बाबत जशपुर के जिला वन पदाधिकारी (DFO) श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि ग्राम केरसई पंचायत के बरटोली गांव की रहनेवाली खिज्मती बाई अपने पति रामकुमार के साथ सोमवार सुबह बाइक से गुड़ लेने केरसई जा रही थीं. इसी दौरान रास्ते में गोठान के जंगल में दंपति पर पीछे से हाथी ने हमला कर दिया. हाथी ने चलती हुई बाइक को खूब दौड़ाया और सूंड़ में लपेटकर पीछे बैठी महिला को नीचे गिरा दिया. हाथी के इस हमले से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. जमीन पर गिरी खिज्मती को हाथी ने कुचल कर मार डाला. जबकि मृतका के पति रामकुमार ने मौके से भागकर किसी तरह से जान बचाई.
पति संग बाजार जा रही महिला को बाइक से खींच हाथी ने कुचला
पति के साथ बाइक से बाजार जा रही महिला को चलती बाइक से खींच कर हाथी ने मार डाला. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत है. दिल दहला देने वाली यह घटना जशपुर नगर जिले के हाथी प्रभावित तपकरा रेंज की है. मृतका के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपये दे दिये गये हैं. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
इससे पहले भी रायमुंडा में हाथी मचा चुके हैं आतंक
इधर. इस घटना से पहले दल से अलग होकर भटक रहे इस हाथी ने रायमुंडा गांव में एक अन्य महिला सुखो बाई (50 वर्ष) को घायल कर दिया था, उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. बता दें कि केरसई के आसपास के जंगल में तीन हाथी अभी भी मौजूद हैं. महिला को कुचलने के बाद हाथी और भी आक्रामक हो चुका है. मौके पर अब भी वन अमला और ग्रामीण हाथी को खदेड़ने में जुटे हुए हैं.
मृतका के परिजनों को सौंपी सहायता राशि
वहीं घटना के बाबत जिला वन पदाधिकारी (DFO) श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि मृतका के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपये दे दिये गये हैं. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.