छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : घर में सो रहे परिवार पर हाथी ने किया हमला, एक महिला घायल - bagicha hospital

जिले में एक दंतैल हाथी ने घर में सो रही महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला घायल हो गई.

खाट पर लिटाकर महिला को अस्पताल ले जाते परिजन

By

Published : Jul 7, 2019, 11:00 PM IST

जशपुर: जिले में जंगली हाथियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की देर रात एक महिला पर जंगली हाथी के हमला कर दिया, जिसमें महिला घायल हो गई है. महिला को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है.

घर में सो रहे परिवार पर हाथी ने किया हमला

मामला, नारायणपुर वन परिक्षेत्र के बरडांड गांव का है, जहां एक दंतैल हाथी ने घर में सो रहे परिवार पर हमला कर दिया. हमले में एक महिला घायल हो गई, जिसके बाद परिजनों की मदद से घायल महिला को अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन वह महिला को अस्पताल नहीं ले जा सके. कारण ये था कि देर रात बारिश में गांव में बने पुल पर तटबंध और वहां की सड़क बह गई थी.

मजबूर परिजनों ने घायल महिला को खाट पर लिटाया और कच्चे रास्ते, पगडंडियों से होते हुए सड़क के दूसरे छोर पर खड़े ऑटो तक पहुंचाया, जिसके बाद महिला को ऑटो से बगीचा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details