जशपुर:बुधगांव के ग्रामीणों ने बिजली के बिल में विद्युत विभाग द्वारा की गई गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर महादेव कावरे से की है. ग्रामीणों के मुताबिक वे 2-3 बल्ब का उपयोग करते हैं और बिल भी समय पर जमा करते हैं. बावजूद इसके महीने का 5 हजार से लेकर 45 हजार रुपये का बिल आया है. परेशान ग्रामीणों ने बिल में सुधार करने के लिए कलेक्टर से गुहार लगाई है.
मामला जशपुर विकासखंड के ग्राम बुधगांव का है, जहां विद्युत विभाग की लापरवाही से गरीब ग्रामीणों का बिजली बिल 5 हजार से लेकर 45 हजार तक आया है. ग्रामीण सुमेश कुजूर ने बताया कि दो साल पहले उनके गांव में बिजली पहुंची थी. अंधेरे से छुटकारा मिलने की उम्मीद से ग्रामीणों में उत्साह था. बिजली विभाग ने कुछ दिनों बाद बस्ती के सभी घरों में मीटर भी लगा दिया. सब कुछ ठीक चल रहा था. अगस्त 2020 तक बस्ती के सभी घरों में 200 से 300 रुपये तक बिजली बिल आ रहा था. सभी उपभोक्ता समय से बिल का भुगतान भी कर रहे थे.